सलीम फारूकी‚ संवाददाता
शामली: शामली की ऊन तहसील क्षेत्र के ग्राम पिंडोरा में नलकूप ठीक करते समय करंट लगने से किसान पुत्र की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अरूण [25] बुधवार सुबह खेत पर बनी ट्यूबवैल पर खराब पड़े सबमर्सिबल को ठीक करा रहा था. जिसे वह मिस्त्री की मदद से कुए से बाहर निकाल रहा था. बताया जाता है कि इसी दौरान सबमर्सिबल पास से गुजर रही हाईवोलटेज लाइन से टकरा गई। करंट इतना तेज था कि अरूण की मौके पर मौत हो गई.
घटना की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यूं अचानक जवान बेटे की मौत से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया है कि मृतक अरुण पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी कर रहा था.