uttar pradesh meerut leatest News:- आपको बता दें कि मवाना (Mawana) सर्किल के सभी चार थानों में महिला उत्पीड़न (Female Harassment) मामलों की काउंसलिंग के लिए अब जिला मुख्यालय (District Headquarters) के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसके लिए मवाना हस्तिनापुर रोड (Mawana-hastinapur Road) पर नवीन सब्जी मंडी में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी (Reporting Police Outpost) बनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें:- Delhi: चलती बस में Lady Constable से छेड़छाड़, Women Safety पर उठे सवाल.
इससे महिलाओं का सुलभ न्याय मिलने के साथ जिला मुख्यालय पर बोझ कम होगा चौकी जिला मुख्यालय में एकमात्र महिला थाना होने की वजह से मामलों का निस्तारण होने में परेशानी हो रही थी. दरअसल मवाना हस्तिनापुर रोड पर नवीन सब्जी मंडी के निर्माण के लिए समय मंडी परिसर में पुलिस चौकी तैयार की जा रही है यह पुलिस चौकी संचालित नहीं की जा रही थी.
यह भी पढ़ें:- Andolan के 100 दिन पुरे हुए तो किसानों ने बंद किए आज Delhi के Border- Highway..
इस पर धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बाबत डीजीपी उत्तर प्रदेश ने आदेश जारी किया है कि आदेश अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के मवाना सर्किल के कस्बा मवाना में महिला रिकॉर्डिंग चौकी तैयार होगी इसमें मवाना सर्किल के थाना मवाना सहित हस्तिनापुर फलावदा बहसूमा थाना शामिल होंगे इस चौकी में एक महिला सब इंस्पेक्टर चौकी प्रभारी दो पुरुष हेड कांस्टेबल 2 महिला हेड कांस्टेबल दो पुरुष कांस्टेबल तैयार होंगे.
यह भी पढ़ें:- Lucknow: Army Recruitment के लिए दौड़ लगा रहे युवाओं पर चढ़ा दी कार, दो की Death.
इसमें महिला उत्पीड़न घरेलू हिंसा आदि महिला संबंधित अपराध के मामले सुने जाएंगे जिला मुख्यालय पर होने वाली काउंसलिंग भी इसी चौकी पर होगी यह महिला पुलिस चौकी जिला मुख्यालय में स्थापित महिला थाने से संबंध होगी इंस्पेक्टर मवाना ने बताया कि इससे पीड़ित महिला व उसके परिजनों को जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें सुलभ न्याय मिल सकेगा इस चौकी का उद्घाटन 8 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए करेंगे।