शमसुदीन मलिक‚ संवाददाता
हरदोई बिलग्राम सज्जादा नशीन हज़रत सैय्यद उवैस मुस्तफ़ाई ने अपील की है कि कोविड-19 महामारी में शासन द्वारा जारी गाईड लाइन का पूरा पालन करें। बिलग्राम क़स्बे के मोहल्ला मैदानपुरा में हर साल की तरह इस साल भी बिलग्राम के जददे आला हजरत सैय्यद मोहम्मद सुगरा वास्ती चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का उर्स पाक अक्टूबर की 31 वा 01 नवम्बर 2020 को मनाया जायगा।
कोविड-19 की महामारी के चलते उर्स को शासन की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए सीमित के व्यक्तियों की मौजूदगी में उर्स मनाया जाएगा। सज्जादा नशीन हज़रत सैय्यद उवैस मुस्तफा वास्ती ने अपने मुरीदों और तमाम चाहने वालों तथा तमाम मेहमानों से अपील गुजारिश करते हुए यह निर्देश दिया है कि कोई भी जायरीन उर्स के मौके यानी दिनांक 31 पर बिलग्राम ना आये बल्कि अपने घरो पर नज़र-नियाज़ करें।
1 नवम्बर को अपनी मस्जिद के इमाम साहब को कुछ नज़राना व किसी गरीब बेवा या ज़रूरत मंदो की मदद कर दें। शासन की तरफ से दिये गए निर्देशों का पालन करें जैसे बाहर निकलते समय मास्क पहने। आपस मे थोड़ी दूरी बनाकर चले आदि।