UP Panchayat Chunav/ मेरठ: ग्राम पंचायत चुनाव का आरक्षण घोषित होते ही भावी प्रत्याशियों के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है, आलम यह है कि गांव गांव में गलियां और दीवारें में पोस्टरों से पटने लगी हैं। प्रधानी से लेकर विधानसभा स्तर तक के भावी प्रत्याशी होली और रमजान की मुबारकबाद देकर वोटरों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि करीब एक वर्ष से देहात क्षेत्र में पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही हैं और भावी प्रत्याशी विभिन्न तरीके से वोटरों के काम कराने में लगे हुए थे। लेकिन आरक्षण घोषित हुए तो अधिकतर भावी प्रत्याशियों के अरमानों पर पानी फिर गया। कहीं एससी में सीट आई तो कहीं ओबीसी व सामान्य में। कुछ दावेदार ऐसे भी रहे जिनकी सीट उनके ही पक्ष में आई , जबकि कुछ ऐसे रहे जिनको मायूसी हाथ लगी।
फिलहाल आरक्षण घोषित होने के बाद भावी प्रत्याशियों के बीच अब पोस्टर वार शुरू हो गया है और सभी ने अपने – अपने नाम के पोस्टर छपवाकर उन्हें दीवारों पर चस्पा कराना शुरू कर दिया है। जानी ब्लॉक के धौलड़ी, कुराली, खानपुर, सिसौला आदि के अलावा सरूरपुर, रोहटा, हस्तिनापुर, मवाना , रजपुरा समेत तमाम क्षेत्र के गांवों में प्रत्याशी पोस्टरबाजी में एक दूसरे को पछाड़ने में लगे हैं। ऐसा भी नही है कि सिर्फ प्रधानी का चुनाव लड़ने वाले लोग ही पोस्टर लगा रहे है।
जिला पंचायत सदस्य का भावी प्रत्याशी, प्रधानी या फिर बीडीसी सदस्य पद का उम्मीदवार, सभी ने पोस्टरों के माध्यम से होली और रमजान की मुबारकबाद के जरिए अपना प्रचार शुरू कर दिया है। इसके अलावा सिवाल खास विधानसभा क्षेत्र में एक महिला सपा नेत्री ने खुद को विधानसभा का भावी उम्मीदवार बताते हुए पोस्टर चस्पा करा दिए।