मेरठ. उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. वेस्ट यूपी के मेरठ (Meerut) शहर के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. इससे पहले मौसम विभाग (Weather Department) ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था.
पूर्वी यूपी के मुकाबले पश्चिमी यूपी में इसका असर ज्यादा देखने को मिलने की बात कही गई है. मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी करते हुए पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश (Rain) साथ ही साथ चार से पांच जिलों में ओले गिरने का अलर्ट भी जारी किया है.
ताजा अनुमान के मुताबिक, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. इन जिलों में हवा के झोंकों के साथ बारिश और ओले गिरने की भी संभावना जाहिर की गई है. अनुमान के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के और भी कई जिले इसकी चपेट में आ सकते हैं, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ ही जिलों में बदले मौसम का असर देखने को मिलेगा. 24 मार्च से पूरे प्रदेश में मौसम के फिर से साफ होने की संभावना जताई गई है.