Meerut: मेरठ में आम आदमी पार्टी कार्यकारिणी में एक बार फिर युद्ध छिड़ गया है। अब तक महानगर अध्यक्ष रहे बादल मलिक ने आज महानगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किए गए अज्जू पंड़ित के चयन को असंवैधानिक करार दिया है। बादल मलिक ने कहा है कि आज अंजू पंडित को महानगर अध्यक्ष घोषित करना पार्टी नियमावली और केजरीवाल की कार्यशैली के विरुद्ध है।
यही नहीं यह पार्टी के लिए रात दिन मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि यदि यही कार्यशैली रही तो कोई भी ईमानदार कार्यकर्ता पार्टी में काम करना पसंद नहीं करना करेगा। बादल ने कहा कि चरण वंदना कर पाने वाले व्यक्ति को मेहनत करने वालों की कीमत पता नही है। वो यहां तब से कार्य कर रहे है जब जिले में पार्टी का कार्यालय तक नहीं था। उन्होने ही कार्यालय बनाया।
बादल मलिक ने आगे कहा कि उनकी रात-दिन मेहनत के बावजूद आज पार्टी से जुड़े हुए मुस्लिम समाज और अन्य समाज के लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं। आपको बता दे कि शनिवार को माधवपुरम निवासी अज्जू पंडित को जिलाध्य अंकुश चौधरी ने महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया है।
ये भी पढ़ें- मेरठ: आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष बनाए गए अज्जू पंड़ित
बता दे कि बादल मलिक ने जिलाध्यक्ष के चयन प्रक्रिया का भी विरोध किया था। बादल के अनुसार इसको लेकर मुझे भी हटाने का चक्रव्यूह रच दिया। जिसके बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नही दी पहले कोई सूचना
बादल मलिक ने कहा कि अगर उन्हे हटाना ही था तो सूचना देकर हटाया हाेता। बिना सूचना के बिना किसी कारण के हटाना पूरी तरह से गलत है। उन्होने कहा कि वर्तमान महानगर अध्यक्ष को मैं तब तक अध्यक्ष नहीं मानूंगा जब तक मुझे हटाने की सारी औपचारिकता पूरी नहीं हो जाती है।