लखनऊ: मध्य प्रदेश से कुख्यात गैंगस्टर फिरोज अली को गिरफ्तार कर लखनऊ ला रही पुलिस वैन बैतूल में एक हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में फिरोज अली की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नीलगाय के टकाराने से पुलिस की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक कॉन्स्टेबल का हाथ फ्रैक्चर हो गया।
लखनऊ पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर फिरोज अली के ऊपर लूट, चोरी के छह मुकदमे दर्ज थे। कोर्ट ने फिरोज के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। यूपी पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तार किया और रविवार को लखनऊ ला रही थी।
हादसे में गैंगस्टर की मौत
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि गैंगस्टर फिरोज अली के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। जिसके चलते उसे मुंबई से गिरफ्तार कर उसे लखनऊ लाया जा रहा था। पुलिस उसे इनोवा कार से लखनऊ लेकर आ रही थी।
ग्वालियर-गुना हाईवे पर बैतूल में अचानक एक नीलगाय सड़क से गुजरी, जिससे लखनऊ पुलिस की कार के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटी। हादसे में गैंगस्टर फिरोज की मौके पर ही मौत हो गई। लखनऊ के सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद और सिपाही संजीव घायल हो गए।