उत्तर प्रदेश के देवरिया में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, यहाँ एक युवक की सड़क हादसे में मौत होने के बाद अस्पताल पहुँचे युवक के बेटे द्वारा शिनाख्त के बाद सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पीएम के लिए मर्चरी भेज दिया। लेकिन कुछ देर में पता चला कि मृत युवक तो जिंदा है और अपने कस्बे के चौराहे पर चाय की चुस्कियां ले रहा है। तब जाकर आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम करने से रोका गया।
बता दें कि मामला सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के धनौटी रेलवे क्रॉसिंग के पास का है। जहां सड़क किनारे एक व्यक्ति घायल पाया गया, कुछ लोगों ने उसे एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी सलेमपुर भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना मय्यल के श्री नगर गाँव में किसी ने इस बात की जानकारी दी कि इस गाँव के फुलेश्वर उम्र 55 वर्ष की मृत्यु हो गई है, तुरंत ही उनका लड़का रविन्द्र कुछ लोगों के साथ अस्पताल पहुंचा और शव को देखकर रोने लगा, सलेमपुर से कोतवाली की पहचान करने के बाद पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पीएम को भेज दिया। फुलेश्वर का बेटा रविन्द्र भी शव के साथ मार्चरी गया।
उधर, गांव में फुलेश्वर की मौत से कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार के लिए बांस भी काटा गया। क्रिया कर्म का सभी सामान तैयार किया जाने लगा। इस बीच फुलेश्वर अपनी मौत की खबर से अनजान एक चाय की दुकान पर चाय पीते हुए देखा गया, यहां किसी ने उनसे कहा कि आपकी मृत्यु हो गई है और आपका बेटा मोर्चरी चला गया है। जिसके बाद उसने अपने बेटे से वीडियो कॉल के जरिए बात की। अपने पिता को जीवित देखकर वह खुशी से घर लौट आया और गांव में भी खुशी की लहर दौड़ गई।जब सलेमपुर पुलिस को इस बारे में सूचना मिली, तो लावारिस शव को पीएम होने से रोक दिया गया।