मनोज कुमार समाचार संपादक
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि
यूपी के 39 जिलों में टॉप 46 अधिकारी ठाकुर बिरादरी के हैं। जिन्हें गरीब व पिछड़ी जातियों के लोगों पर हो रहे अत्याचार से कोई लेना देना नहीं है।
ऐसे में कोई कैसे न्याय की उम्मीद रख सकता है। भारद्वाज ने लिस्ट दिखाते हुए कहा कि इन जिलो की
पुलिस और प्रशासन की उच्च सीटों पर ठाकुर बिरादरी के अफसर विराजमान है। बाकी समाज की अनदेखी की गई है। जिनकी जातिवादी सोच की वजह से प्रदेश में ब्राह्मण और दलितों पर अत्याचार हो रहे है। यही वजह है कि लोगों को इंसाफ भी नहीं मिल पा रहा है।
आप नेता और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि यूपी के हालात ऐसे है कि हाथरस जिले में एक नाबालिग लड़की की रेप के बाद जीभ काट दी गयी। इतना सब होने के बाद भी दबंग उसे सरेआम धमकी दे रहे हैं। उसे यूपी में ना उचित इलाज मिल पा रहा है और न ही उसकी सुरक्षा हो रही है। इसलिए हमने उसे यूपी से लाकर दिल्ली एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया है।
उनका यह भी कहना है कि हाथरस में यह कोई एक रेप की घटना नहीं है। प्रदेश में रोजाना महिलाओ के साथ अत्याचर व बच्चियों के साथ दरिंदगी हो रही है। इससे पहले 24 अगस्त को भी एक नाबालिग लड़की के साथ रेप हुआ था। लेकिन इंसाफ किसी को भी नहीं मिला। उनका आरोप है कि जब डीएम और बड़े पुलिस अधिकारी ठाकुर हैं तो इंसाफ कैसे मिलेगा।
भीम आर्मी नेता चन्द्रशेखर भी पहुंचे हाथरस
रविवार दोपहर हाथरस की दुष्कर्म पीड़िता युवती से मिलने के लिए चंद्रशेखर कार्यकर्ताओं के साथ अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था। चंद्रशेखर के मेडिकल कॉलेज में पहुचने के बाद भीड़ बढ़ गयी थी तथा मेडिकल में जय भीम जय भीम के नारे लगाने शुरू कर दिया थे। जिसके चलते कोविड व आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों व तीमारदारों को हुई परेशानी को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि बाद में भीड़ को कॉलेज गेट से बाहर किया गया, तब जाकर पुलिस व कॉलेज के अधिकारियों ने राहत की सांस ली