हाथरस गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी को देर शाम हाथरस पहुंच गए हैं। भारी भीड़ के बीच घर में दोनों नेताओं ने परिजनों से बातचीत की। राहुल-प्रियंका से मिलकर परिवार भावुक हो गया और रौते हुए सिलसिलेवार तरीके से पूरा घटनाक्रम बताया। इस बीच प्रियंका गांधी परिवार को लगातार ढांढस बंधाती रहीं।
प्रियंका ने म्रतक बच्ची की मां को गले लगाकर न्याय की लड़ाई में साथ देने का वादा किया। दोनो नेताओ को देखने के लिए आसपास के सभी घरों की छतों पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल और मीडियाकर्मियों की मौजूदगी से दिक्कतें बढ़ गयी जिसके चलते परिजनो से कमरे में मुलाकात की गई। इस दौरान पूरा गाव अंधेरे में डूब रहा।
खबर शेयर करें
In this article:
Click to comment