मनोज कुमार
मेरठ के एक निजी अस्पताल (न्यूटिमा अस्पताल) में आज उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब अस्पताल के ऑपेरशन थिएटर में टेक्नीशियन की संदिग्ध मौत हो गयी। इस घटना से अस्पताल में हड़कम्प मच गया । सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर पड़ताल की। बताया जाता है कि मृतक का नाम फतेह सिंह है और उसने खुद को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर अपनी जान दे दी । सुसाइड का कारण उसकी होने वाली पत्नी से विवाद होना बताया जा रहा है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
मामला मेरठ मेडिकल थाना इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल का है । यहां नाइट शिफ्ट में ओ टी में टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत फतेह सिंह नाम के शख्स का आज शव ऑपेरशन थिएटर में पड़ा मिला । बताया जाता है कि फतेह सिंह का उसकी होने वाली पत्नी से फोन पर कुछ विवाद हुआ था जिसके चलते उसने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार टेक्नीशियन ने सुसाइड किया है लेकिन सूत्र बताते है है कि वह रोजाना नशे की गोलियां खाता था कल ओवरडोज होने पर उसकी मौत हो गयी। घटना के बारे में सीओ देवेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।