मनोज कुमार समाचार संपादक/ दीपक कुमार संवाददाता
UP: यूपी सरकार ने आज कई कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों की करोडो की संपत्ति जब्त की। रविवार को जिन बड़े अपराधियों की संपत्ति जब्त की गई है उनमें मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर इमलाख, बागपत का हिस्ट्रीशीटर सुनील राठी और मेरठ का हिस्ट्रीशीटर योगेश भदौडा शामिल है।
आपको बताते चले कि योगी सरकार ने अब हिस्ट्रीशीटरों की अवैध तरीके से कमायी गयी संपत्ति के खिलाफ अपना सख्त तेवर इख्तियार किया है । कुछ दिनो पहले योगी के आदेश पर बाहुबली मुख्तियार अंसारी की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला वही उसकी करोडो की कुर्क कर जब्त भी की गयी। फिर बारी आई अतीक अहमद की, उसके साथ भी ठीक वैसा ही हुआ जो अंसारी की सम्पत्ति के साथ हुआ। आशियाने पर बुलडोजर चला और संपत्ति कुर्क कर जब्त कर ली गयी।
आज भी कुछ हिस्ट्रीशीटरो की संपत्ति जब्त की गयी । संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही मुजफ्फरनगर के हिस्ट्रीशीटर रहे अभियुक्त इमलाख पुत्र इलियास की धारा 14 (1) के तहत 25 करोड रूपये संपत्ति में 118 बीघा जमीन व 4 बिलडिंग व तीन कॉलेज पुलिस प्रसासन ने जब्त कर सील कर दिये गये।
वही बागतप जिले के कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर रहे सुनील राठी पर कार्यवाही की गई और उसकी करोडो की संपत्ति जब्त कर ली गई। राठी पर उत्तराखंड व यूपी में हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के 41 मामले दर्ज है। सुनील राठी ने पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल मे हत्या कराने मे भी हाथ था। धारा 14(1) के अन्तर्गत 72 लाख रूपये की कीमत का तीन मंजिला मकान, 11.50 लाख रूपये की कीमत का एक मंजिला मकान व 9 लाख रूपये की कीमत का पत्नि के नाम पर एक और मकान तथा 27 लाख रूपये की एक फॉर्च्यूनर कार को जब्त किया है।
वही मेरठ के हिस्ट्रीशीटर रहे योगेश भंदौडा की संपत्ति पर भी कार्यवाही की गई है। योगेश भंदौडा पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधियो की लिस्ट मे टॉप 10 में शामिल था। इसने अवैध रूप से राजस्व विभाग व अनेको लोगों की जमीनो पर अवैध कब्जा कर रखा था। इस अवैध कब्जाई जमीन की कीमत 4.50 करोड रूपये की आंकी गयी है।
आपराधिक इतिहास की बात करे तो योगेश भदौडा पर मेरठ समेत अन्य जिलो व राज्यों में 45 से अधिक केस है। योगेश भंदौडा का पश्चिमी यूपी मे काफी खौफ पैदा कर रखा था। उधम सिंह व योगेश भदौडा की आपसी दुश्मनी किसी से छिपी नही है।
इस दुश्मनी में दोनों के कई लोग आपस में मारे जा चुके हैं। इस प्रकार की कार्यवाही से कुख्यात अपराधी योगेश के समर्थको मे काफी खौफ है। हिस्ट्रीशीटरों पर हुई योगी सरकार की इस कार्यवाही से सभी कुख्यात अपराधियो के पैरो तले से जमीन सरकने लगी है। अब किसी भी हिस्ट्रीशीटर की यूपी में खैर नही है।