प्रांजल पांड़े‚ समाचार संयोजक
वाराणसी: लोगों के बीच अपनी धाक जमाने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने बचकाना हरकत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई बातचीत की कॉल रिकार्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके चलते जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है और रविवार की रात राकेश जैन को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार, जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि सिगरा क्षेत्र की संपूर्णानंद कॉलोनी निवासी राकेश जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर शासन की नीतियों और कार्यकारी निर्णयों के संबंध में अवगत कराया था। इस दौरान उन्हाेने बिना अनुमति लिए ही बातचीत की ऑडियो क्लिप तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
राकेश जैन ने इस तरह से संवैधानिक पद की प्रतिष्ठा को प्रभावित कर बातचीत की गोपनीयता को भंग किया है। जिसके चलते राकेश जैन तीन दिन के भीतर उन्हें स्पष्टीकरण दें अन्यथा राकेश के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।