मनोज कुमार‚ समाचार संपादक
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को एक युवती ने शॉपिंग माॅल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की है। युवती को छलांग लगाता देख कर्मचारी उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन रोक नहीं पाए। अचानक से हुए घटनाक्रम से मॉल में भगदड़ मच गई। मॉल के कर्मचारियों ने युवती को इलाज के लिए पास के निजी हॉस्पिटल पहुंचाया है। उचाई से कूदने के कारण उसके सिर और पैर में गंभीर चोटें आई है।
15 दिन पहले शादी और दो दिन पहले विधवा
बताया गया कि युवती की 15 दिन पहले ही उज्जैन निवासी युवक से शादी हुई थी। दो दिन पहले हादसे में युवती के पति का निधन हो गया है। पति के निधन के बाद युवती के पिता बेटी को अपने साथ फरीदाबाद लेकर जाने वाले थे। वे दोनों सुबह एयरपोर्ट के लिए भी रवाना हुए थे। जहां बेटी अपने पिता से जूस पीकर आने का कहकर गई और गायब हो गई। जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर एसआई कुमरावत अस्पताल पहुँचे।
सुसाइड नोट में जताई पति के साथ अंतिम संस्कार की इच्छा
युवती के बैग की तलाशी लेने पर उसके पर्स से बैग में पिता का नंबर मिला है। पुलिस ने जब पिता को कॉल किया तो वे एयरपोर्ट पर ही अपनी बेटी को खोज रहे थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल बुलाया गया। पर्स के अंदर से एक नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा था कि मेरा भी पति के साथ ही अंतिम संस्कार कर दिया जाए।