मेरठ: वेंक्टेश्वरा संस्थान में हिन्दी दिवस पर ’’हिन्दी मात्र एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी मातृभाषा, विषय पर सेमीनार का शानदार आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, हिन्दी साहित्य अकादमी के पूर्व सदस्य एवं विख्यात साहित्यकार डॉ0 योगेन्द्रनाथ अरुण, साहित्यकार डॉ0 श्री गोपाल नारसन आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि हिन्दी सिर्फ एक भाषा मात्र नहीं है, यह इस देश की आत्मा है। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ0 योगेन्द्रनाथ, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ0 गोपाल नारसन, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ0 मंजू सैनी, चमन सिंह आदि को हिन्दी सेवा के लिए शॉल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कुलपति डॉ0 पी0के0 भारती, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 सुशील शर्मा, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डॉ0 अलका सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, डॉ0 विवेक सचान, डॉ0 विपिन कुमार, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, अंजलि शर्मा, डॉ0 होल्कर, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।