Uttar Pradesh:- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) में हथगाम थाना क्षेत्र के रायपुर मुआरी गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मार्ग दुर्घटना (road Accident) में दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। तीनों मृतक अपने परिवार के भरण पोषण के एकमात्र जरिया थे। परिवारी जनों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात रायपुर मुआरी निवासी 40 वर्षीय रामप्रसाद पुत्र बाबूलाल, लगभग 42 वर्षीय रामप्रकाश पुत्र बाबूलाल दोनों सगे भाई तथा पप्पू निर्मल उम्र 30 वर्ष पुत्र राम प्यारे हथगाम क्षेत्र के पलिया गांव रिश्तेदार राम आसरे निर्मल के यहां आयोजित तेरहवीं संस्कार में गए थे, और भोजन करके वापस लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें:- पानी पीने गए मंदिर में बच्चे को जमकर पीटा, फिर Video Viral भी किया, Arrest.
लगभग 10 बजे के करीब जगन्नाढ़बाबा धाम संझिया के पास तीनों दो पहिया वाहन के साथ एक खड़े ट्रक में जाकर घुस गए। बताया जाता है कि सामने से कोई वाहन आ रहा था जिसकी लाइट से चालक पप्पू की बाइक अनियंत्रित हो गई, और खड़े ट्रक में घुस गई। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम लाया गया। जहां स्वास्थ अधीक्षक डॉ अमित चैरसिया के नेतृत्व में चिकित्सकों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया। जब कि रामप्रसाद और रामप्रकाश को रिफर कर दिया। लेकिन रास्ते में दोनों की भी मौत हो गई। दो सगे भाइयों सहित चचेरे भाई की दर्दनाक मौत से परिवारी जनों में कोहराम मचा रहा।
यह भी पढ़ें:- UPMRC में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस दौरान कई मुस्लिम समाज के लोगों ने घर आकर परिवारी जनों को ढांढस बढ़ाया और कुछ आर्थिक मदद भी की।जिस स्थान पर एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। वह एक ऐसा क्षेत्र है जहां अब तक आधा दर्जन से अधिक लोग मार्ग दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके हैं। यह क्षेत्र एक तरह से दुर्घटना बहुल क्षेत्र के रूप में जाना जाने लगा है। घटना की जानकारी होते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका। मृतकों परिवारी जन बेहद गरीब हैं।परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। क्योंकि तीनों मजदूरी करके परिवार का पेट पाल रहे थे।