uttar pradesh News:– उत्तर प्रदेश के कैराना (kairana) में पुलिस (Police) ने ग्राम प्रधानी के चुनाव में मतदाताओ को शराब परोसने के लिए हरियाणा से तस्करी करके लायी जा रही 10 पेटी देशी शराब को पकडा है। पुलिस ने मौके से ग्राम प्रधानपद के भावी प्रत्याशी सहित दो आरोपियो को गिरफतार करके चालान कर दिया है। रविवार रात करीब 9 बजे एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देश पर पुलिस आगामी पंचायत चुनाव में मदिरा का प्रयोग रोकने के लिए यमुना पुल पर सघन चैंकग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने पानीपत की और से तेज गति से आ रही कार फोर्ड फिस्टा को रोकने का इशारा किया तो चालक ने गति बढा ली।
यह भी पढ़ें:- Meerut: शादी समारोह में थूक भरे नान खिलाने वाले नौशाद पर लगेगी रासुका
पुलिस ने कार का पीछा करते हुए कार को रोक लिया। तलाश के दौरान कार के अन्दर से 10 पेटी हरियाणा मार्का देशी शराब की बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि शराब तस्करी के आरोप में हरपाल उर्फ सोनू निवासी गांव ताना थाना गढी पुख्ता जिला शामली व अमित निवासी राजीव गांधी रोड ननौता जिला सहारनपुर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि हरपाल अपने गांव से प्रधानी का नामाकन करने की तैयारी कर रहा था तथा मतदाताओ को लुभाने के लिए शराब की व्यवस्था की गई थी।