सलीम फारुकी संवाददाता
शामली: सोमवार की दोपहर कैराना क्षेत्र के गांव कंडेला निवासी 21 वर्षीय आशीष अपने ताऊ जसबीर के साथ बाइक पर सवार होकर सहारनपुर से अपनी रिश्तेदारी से वापस लौट रहा था। जैसे ही दोनों चाचा भतीजे बाइक पर नानौता से पहले पहुंचे। तभी सड़क की एक साइड में रोड़ी का स्टॉक लगा हुआ था। जिस कारण सड़क पर जाम लग गया।
इसी दौरान एक ट्रक चालक द्वारा अपना ट्रक पीछे हटाया गया तो ट्रक के ठीक पीछे बाइक पर सवार आशीष के ऊपर ट्रक का पहिया चढ गया। आशीष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का ताऊ भी घायल हो गया।
युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान रामवीर ने बताया कि नानौता में युवक की मौत की सूचना पर वें परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे तथा मृतक को पीएम को भिजवाया गया। बताया गया कि मृतक का पिता मांगेराम सीआरपीएफ में तैनात है। देर शाम तक भी युवक का शव गांव नही पहुंच पाया।