Utti Mohabbat:- मामला मध्य प्रदेश में इंदौर शहर के एक सरकारी हॉस्पिटल का है. प्यार की इंतहा तो देखो लड़की अपने आशिक से मिलने के लिए मुर्दा घर ही पहुंच गई। जहां शवों की सुरक्षा में तैनात निजी एजेंसी के कर्मचारी रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए हैं.जंहा कर्मचारी कई दिनों से दो युवतियों को मुर्दा घर में बुला रहे थे।
जब शव लेकर कुछ लोग पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए. उन्होंने दोनों कर्मचारियों को युवतियों के साथ धर दबोचा और फोटो-वीडियो वायरल कर दिए।जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और दोनों को नौकरी से हटा दिया गया. जानकारी के अनुसार, मुर्दा घर के वेटिंग रूम में एक कर्मचारी बिस्तर पर युवती के साथ मिलता है. एक अन्य युवती और कर्मचारी दूसरे कमरे में मिलते थे।
ये भी पढ़ें- लखनऊ यूनिवर्सिटी: गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के घुटने से ऊपर कपड़े पहनने पर लगी पाबंदी
आपको बता दें कि अस्पताल प्रंबधन ने शवों की चौकसी और उनके लेने-देने का ठेका एक कंपनी को दे दिया. यहां दिन और रात दो पालियों में कर्मचारी तैनात रहते हैं. दिन में तो लोग आते रहते हैं, लेकिन शाम 6 बजे बाद यहां आवाजाही बंद हो जाती है. रात में सिर्फ वे ही लोग आते हैं. जिनके किसी अपने ने दम तोड़ा हो और शव मॉर्चुरी में रखवाना हो, इसलिए यहां का पूरा परिसर सिर्फ निजी कंपनी के तीन-चार युवाओं के हवाले रहता है.
यहां चौकसी करने वाले दो युवक चार दिन से दो लड़कियों को रोजाना ला रहे थे. एक बार तो उन्हें इमरजेंसी के पास देखा गया था. रात को कुछ परिजन शव लेकर वहां पहुंचे थे. इस दौरान स्ट्रेचर वाला कर्मचारी भी मौजूद था. वे जैसे ही पोस्टमॉर्टम रूम के बाहर पहुंचे तो देखा कि लोगों के आने-जाने पर नजर रखने के लिए दो युवक बाहर तैनात थे. वे अंदर जाकर कुछ इशारा कर पाते इसके पहले ही परिजन औऱ स्ट्रेचर लेकर कर्मचारी वहां पहुंच गया. उन्होंने दोनों युवतियों को अंदर देखा और फोटो खींच लिए. मामले में सामने आया कि लड़की, अपने बॉयफ्रेंड का जन्मदिन मनाने यहां आई थी.