मनोज कुमार‚ समाचार संपादक
Meerut: मेरठ में हस्तिनापुर थानाध्यक्ष ने थाने का चार्ज मिलते ही मात्र 2 साल में इतनी कमाई कर डाली कि उसने खुद का ही फार्म हाउस खड़ा का लिया। इस फार्म हाउस में एशो आराम की हर सुविधा मौजूद है। ये पूरा मामला मीडिया के सामने आया तो हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में एसएसपी मेरठ अजय साहनी ने हस्तिनापुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। वही एसएसपी ने सीओ मवाना को आरोपों की प्रारंभिक जांच सौंपी है।
ये है पूरा मामला
मेरठ के हस्तिनापुर में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने द्रौपदी घाट के नजदीक घने जंगल में खेतों के बीच दो बीघे में आलीशान फार्म हाउस बनवाया है।
फार्म हाउस की चौबीसों घंटे रखवाली के लिए थाने के एक सिपाही और एक होमगार्ड को भी तैनात किया गया है। एशो आराम के लिए फार्म हाउस में स्वीमिंग पूल और एक मॉडल कॉटेज बनी है। कमरों में एसी भी लगाए गए हैं। यहां खाने-पीने की भी पूरी व्यवस्था है। बताया गया कि 20 जून, 2018 को धर्मेंद्र सिंह को हस्तिनापुर थाने का चार्ज दिया गया था। करीब सवा दो साल से वह यहीं तैनात हैं। धर्मेन्द्र की अब तक की नौकरी का अधिक समय मेरठ जनपद और मेरठ रेंज में ही गुजरा है।
नियम-कानून को ठेंगे पर रख दिया
फार्म हाउस के चारों तरफ कृषि भूमि है, जहां पर किसान खेती करते हैं। इसे बनाने के लिए कई हरे पेड़ काटे गए हैं। फार्म हाउस के आसपास चहारदीवारी बना दी गई है, जबकि नियमानुसार जंगल में आवासीय निर्माण नहीं किया जा सकता है। यही नहीं, कृषि भूमि पर बाउंड्रीवाल भी नहीं बनाई जा सकती है।
सत्ताधारी नेताओं का है सिर पर हाथ
सत्ताधारी दल के एक नेता का थानाध्यक्ष को संरक्षण है। थाना क्षेत्र में खादर क्षेत्र होने और सिख समाज के डेरे होने के कारण यहां कच्ची शराब की तस्करी आम है। जुआ और सट्टा भी खूब होता है। अपराधों को लेकर अधिकारियों से शिकायतें भी की जा रही हैं। बावजूद इसके नेता की शह और अपने स्वार्थ के कारण अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं।
फ्लैट में चलती मिली चोरी की बिजली‚ मुकदमा दर्ज
पूरा मामला सामने आने के बाद मंगलवार को बिजली विभाग की टीम ने धर्मेंन्द्र सिंह के S 2 S कॉलोनी स्थित फ्लैट पर छापा मारा। जहां पर चोरी की बिजली चलती मिली। हालांकि छापेमारी के दौरान यहाँ धर्मेंद्र सिंह और उनका परिवार मौके पर नही मिला। फ्लैट पर ताला लगा था।
बिजली विभाग के अनुसार धर्मेंद्र सिंह बिना कनेक्शन के सीधे बिजली चोरी कर रहे थे। बंद पड़े फ्लैट संख्या 2s में एक एसी भी लगा मिला है। जो चोरी की बिजली से चल रहा था। कार्रवाही के दौरान अधीक्षण अभियंता मेरठ शहर ए के सिंह, अधिशासी अभियंता द्वितीय सोनू रस्तोगी समेत तमाम बिजली विभाग के अफसर मौके पर पहुँचे थे। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ बिजली चाेरी का भी मामला दर्ज कराया जा रहा है। वही 1 साल की बिजली चोरी का राजस्व भी वसूला जाएगा।