नीरज गोला‚ संवाददाता
मेरठ: कैंट इलाके में स्थित इंडाना बार में देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की सूचना हड़कंप मच गया। इंडाना बार लगी भयंकर आग की लपटे बहुत दूर तक उठ रही थी । आधी रात के बाद अचानक लगी इस आग से अफरातफरी मच गई। हालांकि बार उस वक्त बंद हो चुका था। आग से काफी नुकसान पहुंचा परंतु नुकसान का सही अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। आपको बता दें कि देर रात दो बजे बाद अचानक आग लगने से वहां के कर्मचारियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की घटना से वहां आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
दिन में अगर आग लगती तो भयंकर जानमाल की हानि हो सकती थी। इंडाना बार मेरठ के नामी बारों में से एक है। बार के खुलने के बाद से ही यहां पर भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। बार के अलावा इसका अपना रेस्टोरेंट भी है। कैंट इलाके में होने के कारण यहां पर अक्सर सैन्य अधिकारी भी आते रहते हैं। जिसके कारण इंडाना बार में काफी चहल-पहल होती है। बार में एक ही गेट निकास और एंट्री का है। ऐसे में अगर दिन में हादसा होता तो भयंकर जानमाल की हानि हो सकती थी।