मनोज कुमार समाचार संपादक
मेरठ– जानी थाना क्षेत्र में 2 सप्ताह पहले 12 वर्षीय बच्ची के साथ रेप की कोशिश की गई, जिसमें असफल होने पर आरोपी और उसके साथियों ने बच्ची पर जानलेवा हमला किया और फरार हो गया। बाद में मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जबकि तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार है।
घटना के बाद बच्ची को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। बच्ची की आंख पर गहरी चोट है जिसके चलते उसे एक आंख से दिखाई देना भी बंद हो गया है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी पक्ष उन पर जबरन फैसले का दबाव बना रहा है।
पीड़िता के पिता व चाचा ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि गिरफ्तार आरोपी तथा फरार आरोपियों को भी हिरासत में लेकर धारा 307 में कार्रवाई की जाए। परिजन मामले को लेकर एसएसपी देहात से मिलेंगे और अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो आंदोलन करेंगे।