(संवाददाता, सलीम फारूकी)
Kairana News Today:- उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के कैराना (Kairana) में शराब की सूचना पर एक पिकअप गाडी का पीछा करते हुए बसेडा पहुची आबकारी टीम पर भीड ने हमला कर दिया। जिससे आबकारी इंस्पेक्टर व कांस्टेबल घायल हो गये। बाद में आबकारी टीम कोतवाली पहुची तथा अधिकारियो को घटना से अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस की करीब आधा दर्जन गाडियो द्वारा बसेडा में दबिश दी गई लेकिन काई आरोपी हाथ नही लगा। शनिवार शाम आबकारी टीम झिंझाना क्षेत्र में बिडौली चैकपोस्ट पर चैकिंग कर रही थी।
यह भी पढ़ें:- चलो राहत भरा रहेगा रविवार, आठवें दिन तो नहीं बढ़े Petrol-Diesel के Price.
इसी दौरान करनाल की और से आ रही एक पिकअप गाडी को आबकारी टीम ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गति बढा दी तथा यमुना तट बंध के रास्ते भागने लगा। आबकारी टीम ने भी इंस्पेक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में गाडी द्वारा पिकअप का पीछा करना शुरू कर दिया। आरोपी पिकअप गांव बसेडा में एक मकान पर आकर रूकी तो आबकारी टीम ने पिकअप चालक को पकडना चाहा तो चालक के परिवार के लोगो व महिलाओ ने आबकारी टीम पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें:- देश में Corona के पिछले 24 घंटे में मिले 18,711 New Case, जिसमें 100 लोगों की हुई मौत.
जिससे आबकारी इंस्पेक्टर अजय सिंह सिर में चोट लगने से घायल हो गये। भीड के हमले में आबकारी कांस्टेबल मदन, प्रदीप जयसवाल व नरेन्द्र के अलावा दो अन्य कांस्टेबलो को भी चोटे आयी। जिसके बाद टीम ने वापस कैराना कोतवाली आकर घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना पर शामली से जिला आबकारी अधिकारी हरिओम सिंह भी कोतवाली पहुचे। बाद में आबकारी व पुलिस की करीब आधा दर्जन गाडियो में सवार पुलिस ने गांव बसेडा पहुचकर आरोपियो की तलाश में दबिश दी लेकिन कोई आरोपी हाथ नही लगा।
यह भी पढ़ें:- HSSC Patwari 2021: 2385 पटवारी और ग्राम सचिव पदों के लिए कल से करें आवेदन
जिला आबकारी अधिकारी हरिओम सिंह ने बताया कि पिकअप गाडी में उपर सामान के नीचे शराब की सूचना पर उनकी टीम ने बिडौली चैकपोस्ट पर रोकने का प्रयास किया तो पिकअप चालक गाडी लेकर बसेडा आ गया। टीम मौके पर पहुची तो भीड ने टीम पर हमला कर दिया। जिससे उनका एक इंस्पेक्टर व 5 कांस्टेबल घायल हो गये। आरोपियो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि बसेडा में आबकारी टीम पर हमला हुआ है। अरोपियो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।