दीपक कुमार संवाददाता
कैराना। कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने आज कोतवाली परिसर में उपनिरीक्षकों व समस्त पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग कराई। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी दारोगा अपने-अपने हल्कों में अलर्ट रहें और बीट के पुलिसकर्मी मुस्तैदी से काम करें। उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी के भी निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि नशा व अन्य अवैध धंधों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
कैराना क्षेत्र में नशा तस्करों व अवैध धंधों में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसके बाद कोतवाली प्रभारी के निर्देश पर पुलिस फोर्स बाइकों से क्षेत्र के लिए रवाना हो गया है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशाखोरों व अवैध धंधों में लिप्त लोगों के साथ ही वांछित अभियुक्तों के ठिकानों पर दबिश देने के निर्देश दिए गए हैं।