Etawah News:- उत्तर प्रदेश के इटावा में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह (ऑटो लिफ्टर गैंग) की पहचान हुई है। पुलिस ने गिरोह के पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर सात मोटरसाइकिल और अवैध असहले बरामद बरामद किया हैं। एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया कि बलदेव कोतवाली थाने में वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग नीलकंठ मंदिर से भोलन सैय्यद जाने वाले मार्ग पर बरगद के पेड़ के पास मोटरसाइकिल लेकर खड़े है जो देखने से संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- Kairana News: Police ने किया चार जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार.
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम उक्त मौके पर पहुंची, जहां दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच लोग आपस में बातचीत करते नजर आए। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और चार चाकू बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे जिले में अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। बरामद मोटरसाइकिलों में से एक कोतवाली थाना क्षेत्र से और दूसरी जसवंतनगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई है। पुलिस ने अन्य स्थानों से चोरी की पांच अन्य बाइक भी चिह्नित की।
यह भी पढ़ें:- मेरठ में महिला सफाई कर्मचारी के साथ छेड़छाड़, लोगो ने किया जमकर हंगामा
गिरफ्तार वाहन चोर अंकुश, राहुल कुमार, सुखदेव सिंह, आमिर खान और अय्यूब अली बाबर हैं। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने चोरी की मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट बदलकर ग्राहकों से मिलने पर सस्ते दामों पर बेच ेंगे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।