Coronavirus Cases in India:– देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 10 हजार 799 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस के संक्रमण के 18,711 नए मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें:- हाथ मे हथकड़ी, कंधे पर माँ की अर्थी, आंख में आंसू, देख लोगो ने कहा-“हाय री किस्मत”
जिनमें 100 लोगों की मौत हो गई है स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 1 करोड़ 8 लाख 68 हजार 520 लोग ठिक हो चुके हैं। जबकि 1.84 लाख 523 सक्रिय मामले वर्तमान में सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1.57 लाख 756 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 7,37,830 कोरोना टेस्ट किए गए हैं ।
यह भी पढ़ें:- पिंपल की समस्या को ऐसे दूर करती हैं Shraddha Kapoor, बेहद असरदार हैं ये घरेलू नुस्खे
आपको बता दे कि महाराष्ट्र में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 10,000 से अधिक नए मरीज सामने आने से संक्रमितों की संख्या 22,08,586 तक पहुंच गई। तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक विदर्भ, पुणे और मुंबई में तेजी से नए मामले सामने आने से पिछले 13 दिनों में एक लाख मामले जुड़े हैं. विभाग के मुताबिक राज्य में 10,187 नए मामले सामने आए वहीं, 47 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 52440 हो गई।