Meerut: मेरठ के मोदीपुरम में बहन के साथ मोबाइल पर गेम खेलते समय विवाद होने पर कक्षा 5 के छात्र ने फांसी लगा ली। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
यह सनसनीखेज घटना पल्लवपुरम फेज-2 निवासी मेडिकल स्टोर संचालक अजय राणा के घर में हुई। मंगलवार रात अजय मेडिकल स्टोर पर थे जबकि उनकी पत्नी घर पर खाना बना रही थी। बेटा अभिनव 10 वर्ष और 8 वर्षीय बेटी मोबाइल पर गेम खेल रहे थे।
इसी दौरान भाई-बहन में गेम को लेकर विवाद हो गया। परिजनों के अनुसार इसी बात से नाराज होकर बेटे ने फांसी लगा ली। बेटी की चीख सुनकर मां रसोई से दौड़ कराई तो बेटा फंदे पर लटका हुआ था। जिसे देखकर मां के होश उड़ गए।
शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे फंदे से उतारकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी पल्लवपुरम ने बताया कि मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान बहन से विवाद होने पर भाई के फांसी लगाने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।