Big News For CBSE Students:- नई दिल्ली (New Delhi) सीबीएसई बोर्ड (CBSE Bord)से 10th और कक्षा 12th में शामिल (includ) होने वाले छात्रों (Students) के लिए महत्वपूर्ण खबर (Important News) आई है। बोर्ड (Bord) ने परीक्षा (Exam) की तारीख शीट (Date Sheet) में कुछ बदलाव किया हैं। नए बदलावों (New changes) के मुताबिक अब कक्षा 12th का फिजिक्स (Physics) का पेपर 13 मई के बजाय 08 जून को होगा।
तो वहीं मैथ (Maths) का पेपर (Exam) जून को नहीं बल्कि 31 मई को होगा। इसके अलावा वेब एप्लीकेशन (Web Applications) पेपर की परीक्षा तिथि (Exam date) में भी बदलाव किया गया है। अब यह दो जून को होगा। पहले तीन जून को होना था। अब भूगोल का पेपर तीन जून को होगा, जो कि 2 जून को होना था।
अब 02 जून को होगा Maths का Exam.
यह भी पढ़ें:- Delhi-Pune Flights में मिला Corona Positive Patients, यात्रियों में मचा गया हड़कंप.
दसवीं कक्षा की परीक्षा की डेट शीट में भी बदलाव किया गया है। अब मैथ का पेपर 2 जून को होगा। फ्रैंच का पेपर अब 13 के बजाय 12 मई को होगा। विज्ञान के पेपर की तिथि अब बदलकर 21 मई कर दी गई है। यह पहले 15 मई के लिए निर्धारित किया गया था। इसके अलावा संस्कृत का पेपर अब 2 जून के बजाय 3 जून को आयोजित किया जाएगा।