Bhopal news:- भोपाल। शादी के छह साल बाद एक पति ने अपने परिवार के सामने ट्रिपल तलाक लेकर बेगम से नाता तोड़ लिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुस्लिम मैरिज एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 2012 में महिला ने अपनी बहन के साथ कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपये जीते थे। पीड़िता की शादी 2015 में हुई थी। आरोप है कि शौहर ने इनामी राशि की मांग की और पत्नी के इनकार करने पर तलाक दे दिया। महिला ने पहले महिला थाने में पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें:- गया में CRPF मुठभेड़ में चार हार्डकोर नक्सली ढेर, तीन AK-47 और चार हथियार हुए बरामद.
एएसपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि पति ने उस पर 50 लाख रुपये लाने का दबाव बनाया। पीड़िता ने अपनी बहन की शादी से पहले 2012 में कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में 50 लाख रुपये जीते थे। थाना प्रभारी डीपी सिंह के मुताबिक, गिन्नौरी इलाके की रहने वाली 36 वर्षीय महिला की शादी मार्च 2015 में नादिर हुसैन से हुई थी। 2012 में महिला की बहन ने केबीसी में 50 लाख रुपये जीते थे। आरोप है कि इस रकम में से दहेज लेने के लिए नादिर ने उसे परेशान किया था।
यह भी पढ़ें:- दो शादियां करना युवक को पड़ा महंगा, दूसरी पत्नी ने पहली को जिंदा जलाया
छह साल का शादीशुदा जिंदगी खत्म होने की कगार पर है। महिला की शिकायत के बाद तालिया पुलिस ने उसके पति के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि नादिर और उसके रिश्तेदारों ने उसे राशि निकालने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी लेकिन अब नादिर ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है।