आपको सुनकर यह थोड़ा अजीब और डरावना लगेगा परंतु अमेरिकी में एक जंगल के अंदर एक विशाल मकड़ी का जाला नजर आया. मकड़ी का जाला इतना बड़ा था कि उसमें इंसान भी फंस सकता है.इस जाल को ओर्ब वीवर मकड़ी ने बनाया है. यह मकड़ी का जाला दो पेड़ों के बीच में बना हुआ था. यह दिखने में बिल्कुल डिनर प्लेट की तरह दिख रहा है.
अगर कोई व्यक्ति रात के समय यहां से निकलेगा तो वो इसमें फंस सकता है.’ को बता दें कि अमेरिका के मिसौरी राज्य में ओर्ब वीवर मकड़ियां आम हैं. उन्होंने कहा,आमतौर पर इन मकड़ियों केगर्मियों में जाले देखने लायक होते हैं. वो गर्मियों में इसको काफी बड़ा कर देते हैं. यह जाला डिनर प्लेट से भी बड़ा जिसमें कोई इंसान भी फस सकता है.
हालांकि ये बड़े बालों वाली मकड़ियां मनुष्यों को इतना नुकसान नहीं पहुंचा सकती हैं लेकिन अपने जटिल जाले के लिए जानी जाती हैं. यह रोज अपने जाले बनाकर खाती हैं और फिर रोज बनाती हैं.वे कीट आबादी को नियंत्रण में रखने में मदद करते हैं और यह मनुष्य के लिए खतरनाक नहीं हैं.