कैराना। नगर पालिका परिषद कैराना द्वारा नगर में मेरा आंगन मेरी हरियाली कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया।
बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे उप जिलाधिकारी स्वप्निल कुमार यादव के संयुक्त निर्देशन में नगर के शामली रोड पर स्थित जल कल संस्थान परिसर नलकूप नंबर 01 सहित नगर के मोहल्ला आलकलां, इकरामपुरा व बेगमपुरा मे लगभग 50 पौधे रोपित किए गए जिसमें समस्त टीम के द्वारा मेरा आंगन मेरी हरियाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम आशीष गंगवार, ब्रांड एंबेसडर संजीव कुमार, स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक मोहम्मद असलम व पालिका कर्मी राजकुमार व इंतजार अब्बासी सहित आदि मौजूद रहे।
सलीम फारूकी‚ संवाददता