Shamli: पति की गैर मौजूदगी में कलयुगी पत्नी ने अपने ही तीन बच्चों को दिया ज़हर, 2 की मौत‚ एक की हालत गंभीर

28
आरोपी महिला

कैराना। क्षेत्र के गांव पंजीठ में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक महिला ने पति की गैर मौजूदगी में अपने ही तीन बच्चों को जहर दे दिया।  एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई‚ जबकि दूसरी बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीसरे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- प्रेमिका की शादी रोकने के लिए प्रेमी ने चिपकाए पोस्टर‚ लिखा- बारात आयी तो बिछा दूंगा लाशे

मृतक बच्चों में 8 वर्षीय शाद और 4 वर्षीय मिस्बाह शामिल है। वहीं डेढ़ वर्षीय मंतशा को हायर सेंटर के लिए मेरठ रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि बच्चों का पिता मुरसलीन दिल्ली में कारपेंटर का काम करता है। घटना के समय वह दिल्ली में ही था। बच्चों के चाचा नौशाद की सूचना पर मुरसलीन गांव पहुंचा।

मुरसलीन ने बच्चों के बारे में पत्नी से पूछा पर वह कोई सही जानकारी नहीं दे सकी। गांव के लोगों ने इस मामले को सूचना पुलिस को दी। महिला ने इतना बड़ा खाैफनाक कदम क्यों उठाया‚ इसका कारण नही मिल पा रहा है।   पुलिस ने मौके से मुरसलीन की पत्नी को हिरासत में ले लिया है और गहणता से पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी का कहना है कि महिला को हिरासत में लिया गया है‚  तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।