कैराना। झाड़खेड़ी में विद्युतकर्मियों ने ग्रामीण को पीटा, वीडियो वायरल

2 Min Read

कैराना। गांव झाड़खेड़ी में चेकिंग करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने ग्रामीण के साथ में मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो करीब बारह दिन पुराना बताया जा रहा है। वहीं, पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक के साथ में मारपीट कर रहे है। वीडियो में दो-तीन युवक डंडे तथा लात-घूसों से भी मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। मारपीट का यह वीडियो क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी का बताया जा रहा है, जो करीब बारह दिन पुराना है। बताया जा रहा है कि वीडियो में युवक के साथ मारपीट करते दिख रहे विद्युतकर्मी गांव के ही बिजलीघर पर तैनात है।

विभागीय टीम विगत 18 नवंबर को कैराना-छपरौली मार्ग पर स्थित ग्रामीण के आवास पर चेकिंग के लिए पहुंची थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर विद्युत टीम और ग्रामीण के बीच गरमागर्म बहस हो गई। इसके बाद टीम में शामिल कर्मचारी ग्रामीण पर टूट पड़े तथा उसकी जमकर कुटाई कर दी।

विद्युत विभाग की टीम की दबंगई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पीड़ित ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। वहीं, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना का कहना है कि दोनों पक्ष तीतरवाड़ा चौकी पर गए थे। दोनों के बीच सुलह के बाद आपसी समझौता हो गया था। वायरल वीडियो उनके संज्ञान में नही है।

Share This Article
Exit mobile version