नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Comission) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) की तारीखों का शुक्रवार को ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक तीन चरणों में मतदान किया जाएगा। वही 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और शाम तक संपूर्ण परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
आपको बता दे कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इसी को लेकर समय से चुनाव हो सके आयोग ने चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि मध्य प्रदेश, कर्नाटक और यूपी के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान 29 नवंबर को किया जाएगा।
इन तहर तीन चरण में होंगे चुनाव
पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर चुनाव होंगे। इसमें 16 जिले, 31 हजार पोलिंग बूथ होंगे।
दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान होगा। इसमें 17 जिले, 42 हजार पोलिंग बूथ होंगे।
तीसरे फेज में 7 नवंबर को 78 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें 15 जिले, 33.5 हजार पोलिंग बूथ होंगे।
सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
कोरोरा संक्रमधण के चलते चुनाव आयोग ने इस बार वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ा दिया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर सामान्य इलाकों में सुबह 7 से शाम 5 की बजाय सुबह 7 से शाम 6 के बीच वोटिंग होगी। एक पोलिंग बूथ पर 1500 की जगह 1000 वोटर आएंगे। मतदान के आखिरी घंटे में कोरोना मरीज भी वोट डाल सकेंगे।
आदर्श आचार संहिता लागू
चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गई है। इनके दिशानिर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने पहले से ही विस्तृत व्यवस्था की है।