
Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। मंसूरपुर क्षेत्र के अभीपुरा गांव के जंगल में हथियारबंद बदमाशों ने पांच लाख रुपये की भेड़ लूट ली. विरोध करने पर भेड़ मालिक को मारपीट कर घायल कर दिया।
सहारनपुर के बिहारीगढ़ क्षेत्र के शेरपुर निवासी सोनी पुत्र धर्मपाल ने मंसूरपुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने पांच साथियों के साथ भेड़ पालन का कार्य करता है. गुरुवार की रात वह मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव अभीपुरा के जंगल में भेड़ों के साथ रुका था.
यह भी पढ़ें- गौरखपुर: बहु को दिल दे बैठा ससुर‚ दोनों ने मंदिर में रचाई शादी
रात 12 बजे के बाद कुछ हथियारबंद बदमाश आए और उन्हें बंधक बना लिया। उन्हें लूटते समय उनकी करीब 50 भेड़ें एक गाड़ी में भरकर ले गए। सात हजार की नकदी भी लूट ली। बताया गया कि उसके साथी प्रदीप पुत्र तेजपाल को चोटें आई हैं। लूटी गई भेड़ की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।