pratap kumar (ADLive.in)
इंटरनेट की दुनिया का रोमांच लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से असंख्य के ऐप मोबाइल यूजर के लिए बने हुए हैं लेकिन हर पीली चीज सोना नहीं होती है वैसे ही हर ऐप आपके लिए आपकी निजता की सुरक्षा की रक्षा करेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है क्योंकि यह जो दिखता है वह दिखता नहीं और जो बिकता है वह दिखता नहीं। गूगल प्ले स्टोर पर इस समय काफी संख्या में मोबाइल एप मौजूद है मोबाइल यूजर्स के लिए यह एक किसी वरदान से कम नहीं है लेकिन कभी-कभी यह ऐप हमारे निजता की सारी हदें तोड़कर हमारी सारी इनफार्मेशन लिख कर देते हैं आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से प्ले स्टोर पर उपस्थित ऐप को फर्जी है या नहीं की पहचान कर पाएंगे।
आइकॉन और App की स्पेलिंग जरूर चैक करें
जब भी आप गूगल प्ले स्टोर पर किसी ऐप को सर्च करते हैं तो उस सर्च रिजल्ट से मिलते जुलते कहीं सारे ऐप आपके सामने आते हैं लेकिन इनमें से कहीं सारे ऐप फर्जी होते हैं अतः जिस ऐप को इंस्टॉल करना चाहते हैं उस ऐप का आइकन और जो आपने सर्च किया है उसकी स्पेलिंग जरूर से चेक कर ले ताकि फर्जी ऐप डाउनलोड करने से बच पाएं
App Developer पर जरूर ध्यान दे
जब भी आप प्ले स्टोर से कोई ऐप डाउनलोड करते हैं तो एप डेवलपर तथा एडिटर चॉइस पर जरूर ध्यान दें तथा जो ऐप ऐप डाउनलोड कर रहे हैं उस ऐप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी जरूर चेक कर लें ताकि आप फर्जी ऐप डाउनलोड करने से बच पाए
एप्प रिव्यु जरूर पढ़े
प्ले स्टोर पर उपस्थित हर तीन में से एक ऐप फर्जी है जो किसी ने किसी ऐप की कॉपी करके बनाया गया है अतः जब भी आप प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करें तो जिस ऐप को आप इंस्टॉल करना चाहते हैं उस ऐप के रिव्यु पर जरूर ध्यान दें क्योंकि जो एक फर्जी होगा उसके एप रिव्यू नेगेटिव मिलेंगे हालांकि आपको कुछ पॉजिटिव रिव्यू भी मिल सकते हैं लेकिन अधिकतर रिव्यू नेगेटिव ही मिलेंगे
एप्प डाऊनलोड संख्या पर जरूर ध्यान दे
जब भी आप अपनी आवश्यकतानुसार ऐप इंस्टॉल करना चाहते हैं तो उस ऐप के ऐप डाउनलोड संख्या पर जरूर ध्यान दें अगर आप जो ऐप डाउनलोड कर रहे हैं उसकी डाउनलोड संख्या मिलियंस में है तो उस ऐप के वास्तविक होने ने की संभावना काफी बढ़ जाती है क्योंकि फर्जी ऐप की डाउनलोड संख्या काफी कम होती है
इसे भी पढ़ें: कहीं आपकी Call Record तो नहीं हो रही? इस ट्रिक से पता लगाएं