मेरठ में रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर‚ हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

आँखों देखी
2 Min Read

मेरठ के बागपत रोड पर रविवार देर शाम एक रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही बस चालक बस लेकर फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक युवक के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया और बस की तलाश शुरू कर दी।

जानी थाना क्षेत्र स्थित गांव जानीकला का रहने वाला शाहरुख (20) पुत्र जाकिर रविवार को टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती अपने बीमार बड़े भाई को देखने के लिए जा रहा था। जब शाहरुख बाइक लेकर बागपत रोड पर पहुंचा तभी सामने से आई तेज रफ्तार रोडवेज की अनुबंधित बस ने शाहरुख की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण शाहरुख बाइक सहित गिर गया। इस दौरान बस ने उसे कुचल दिया जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया।

बस और चालक की तलाश में जुटी पुलिस

जानकारी मिलने पर कैलाश हॉस्पिटल में मौजूद शाहरुख का परिवार घटना स्थल पर पहुंचा। सूचना मिलने के बाद टीपीनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह मृतक के परिवार को समझाकर शांत करने के बाद शव को मोर्चरी भेज दिया और बस और चालक की तलाश शुरू कर दी।

टीपीनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया की रोडवेज की अनुबंधित बस की टक्कर लगने से युवक की मौत हुई। बस और चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article