मुरादाबाद में महिला पॉलिटेक्निक के गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। कमरे के अंदर की उसकी पंखे से लटकी लाश मिली। पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच में प्रथम सेमेस्टर की छात्रा थी। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रिंसिपल का कहना है कि छात्रा के सुसाइड करने की कोई वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
महोबा की रहने वाली थी
गर्ल्स पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आत्महत्या करने वाली छात्रा का नाम काजोल है। वह महोबा की रहने वाली थी। काजोल इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच में प्रथम सेमेस्टर की छात्रा थी। वह कैंपस में ही बने गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। प्रिंसिपल ने बताया कि घटना बुधवार को रात करीब 7:30 बजे की है। सभी छात्राएं खाना खाने जा रही थीं। तभी उन्होंने काजोल के कमरे का दरवाजा खटखटाकर उससे भी मैस में चलने को कहा।

खिड़की से देखा, तो लाश मिली
छात्रा ने जब काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो छात्राओं ने हॉस्टल में तैनात महिला पीआरडी जवान को इसकी सूचना दी। पीआरडी जवान के कोशिश करने पर भी गेट नहीं खुला तो इसकी सूचना प्रिंसिपल को दी गई।
प्रिंसिपल ने बताया कि वो बाकी स्टाफ के साथ गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने महिला छात्रावास में जाकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था। बराबर के कमरे की खिड़की से देखने पर पता चला कि अंदर छात्रा की लाश पंखे से लटकी थी। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। छात्रा के रूम की पुलिस ने तलाशी ली। फिलहाल, कोई सुसाइड नोट मिलने की बात से प्रिंसिपल ने इनकार किया है।