
Meerut: एम एल फिल्म प्रोडक्शन द्वारा मि मिस इंडिया 2023 आयोजन सात फेरे बंकट हॉल गढ़ रोड, मेरठ में किया गया जिसका सुभारंभ जयपुर से आए वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम गुप्ता और आलोक कुमार गौतम ने रिबन काटकर किया, जिसके क्राउन पार्टनर अमित गर्ग डायरेक्टर ए जी एस और ब्रांड अम्बेसडर निशा मौर्य रही, जिसका संचालन शिवानी शर्मा ने किया |
कार्यक्रम में बॉलीवुड के ऐक्टर राहुल रॉय ने कार्यक्रम जजमेंट किया जिसमे मिसेज इंडिया 2023 का खिताब संगीता जगदीश ने अपने नाम किया और मिस इंडिया का खिताब एटा से आई प्रतिज्ञा ने अपने नाम किया जिसमे रनर अप लिसा सिंह (दिल्ली) ओर मनप्रीत (सरधना) रही ओर शो की शोस्टॉपर गोरवी राजपूत रही ओर डांस का जजमेंट माईकल टिसावर्ड ने किया।
वही बुधप्रकाश भगत, अंजली माहेश्वरी समाज सेवी हरिद्वार, सजला सैनी, एम सी सैनी, एडवोकेट अनील, ब्रह्मसिंह, रिंकू सिंह, नौशाद सलमानी, एम ए हाशमी, एम सागर, बॉलीवुड प्रोड्यूसर अब्बासी अरफी, मो० शाहिद, शाहरुख कुरैशी, बॉलीवुड अभिनेता ललित मनचंदा, कैप्टन तरुण पाल सिंह, बॉलिवुड अभिनेत्री एनी राज, समीना सैफी, राजश्री वर्मा और खुशी खान प्रवीण, लक्की सैफी, प्रवीण कुमार उर्फ चुलबुल पांडे, विशाल सिवाल, रीना शर्मा, रहीस हिंदुस्तानी, दीपक कुमार, मेकअप आर्टिस्ट मेहक खान, प्रियंका सक्सेना, शिवानी, सिमरन तोसिफ, शिल्पी, फैशन डिजाइनर मोहमद जावेद, जाहिद खान, संगीता, अजरा अंसारी, पारुल रुहेला, अभिषेक, शिवा मंगवाना, रविकांत रोजवाल, कामिनी, वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अब्दुला इशरत, नंदिनी राना, तान्या सिंहल, अनुष्का शर्मा, अरमान खान, अनुज शर्मा, तेजस दुबे, श्रुति छाबरा, अर्शी कुरैशी, आकाश पराशर आदि को राहुल रॉय और शो की आयोजक प्रिया राजपूत और रिया सिंह ने अवार्ड देकर सम्मानित किए वही शो के डायरेक्टर रोहित लिसाड़ी रहे वही आयोजक प्रिया राजपूत और रिया सिंह ने बताया जुलाई में मि एंड मिस मेरठ 2023 ओर मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड शो का आयोजन किए जायेगा जिसमें बॉलीवुड की कई हस्ती सामिल होंगी