Meerut: मेरठ में मंगलवार देर रात एसएसपी आवास के पास स्थित ICICI बैंक के बाहर शराब पीकर कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। नशे में धुत युवक तेज आवाज में कार का डीजे बजाकर कभी गाड़ी के बोनट पर चढ़कर डांस करते तो कभी गाड़ी की छत पर खड़े होकर डांस कर रहे थे।
इसी दौरान यहां मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे दो युवकों दिशिप ढिल्लन (24) पुत्र पंकज चौधरी तथा आकाश कुमार (25) पुत्र प्रेम कुमार को शांति व्यवस्था मंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं, युवकों के हंगामे की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।