
Meerut: मेरठ में शुक्रवार को शहर की सड़कों पर जमकर हुड़दंग देखने को मिला। 10वीं की बाेर्ड परीक्षा का अंतिम पेपर देने के बाद सड़क पर निकले छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के अभियान का कोई असर नहीं दिखा और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी अनदेखी करते नजर आए।
स्कूल के बच्चों ने सड़कों पर खूब मचाया हुड़दंग
बताया गया कि शुक्रवार को 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गई हैं। इस दौरान जैसे ही छात्रों ने पेपर दिया तो सड़कों पर निकल पड़े। छुट्टी के बाद छात्रों ने सड़कों पर जमकर हुड़दंग मचाया। इस दौरान बाइकों से सड़कों से स्टंट करते हुए छात्र कैमरे कैद हो गए। ऐसे में कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।
बड़ा सवाल
शहर में दिनदहाड़े सड़कों पर स्टंट किए जा रहे हैं और ट्रैफिक पुलिस अनदेखी कर रही है। कई बार तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी भी ठीक से नहीं करते, सड़कों तैनात होने के बजाय इधर-उधर बैठे रहते हैं या फिर फिर फोन पर बात करने में व्यस्त रहते हैं। अगर पुलिसकर्मी सड़कों पर सख्ती के साथ अपनी ड्यूटी करें तो इस तरह दिनदहाड़े स्टंट न किए जाए।