मनोज कुमार
मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र के ललियाना गांव से एक कक्षा 6 का छात्र रविवार दोपहर से गायब होने से हड़कंप मचा है। 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने के कारण परिजन काफी परेशान हैं कि बच्चे के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। परिजन सोमवार को थाने पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
किठौर थाना क्षेत्र के ललियाना निवासी बच्चे के पिता अब्दुल सलाम ने बताया कि उनका 12 वर्षीय पुत्र दानिश रविवार दोपहर को कहीं चला गया। शाम ढलने पर भी वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कही सुराग नहीं लगा। परिजनो ने पहले अपने स्तर पर खोजबीन की। लेकिन बच्चा नहीं मिलने पर सोमवार दोपहर को किठौर थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी।
थाना पुलिस ने ललियाना गांव में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चैक करने के साथ ही पूरे इलाके के कैमरों में उसकी तलाश शुरू कर दी हैं। वहीं परिजनों के साथ ही काफी संख्या में ग्रामीण भी दानिश की तलाश में जुटे हुए हैं, ताकि बच्चे का जल्द पता चल सके। 48 घंटे बाद भी कोई सुराग न लगने के कारण परिजनों सहित ग्रामीण भी चिंतित हैं।