Meerut: बदमाशों ने महिला से लूटी चेन‚ CCTV फुटेज हुई वायरल

495
वायरल फुटेज

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के काली के मंदिर के पीछे पार्क में खाना खाकर टहल रही महिला से दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जागृति विहार निवासी शशी राजपूत ने बताया शनिवार को देर रात खाना खाकर वह काली मंदिर के पीछे पार्क में टहल रही थी।  पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके साथ हाथापाई कर शूरू कर दी।  महिला के विरोध करने पर बदमाश गले में पड़ी सोने की चैन लौटकर फरार हो गए।

महिला के शोर मचाने पर पड़ोसियों की भीड़ लग गई। आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए तो बदमाश की फुटेज उसमें कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में घटना स्थल की जानकारी की।  पीड़िता ने थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मेडिकल थाना पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।