मेरठ: सिवाल खास में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर इकट्ठा किए एक चुटकी मिट्टी और चावल

Manoj Kumar
1 Min Read
#image_title

संवाददाता: नीरज गोला

मेरठ: बुधवार को कस्बा सवाल खास में भाजपा द्वारा चलाए गए ‘मेरा माटी मेरा देश’ के अंतर्गत अमृत महोत्सव कार्यक्रम में माटी को नमन और वीरों का अभिनंदन घर-घर जाकर एक चुटकी मिट्टी और एक मुट्ठी चावल लिया इस मिट्टी से प्रधान सेवकन.ने दिल्ली में शहीद वाटिका निर्माण करने का निर्णय लिया है जिसके लिए पूरे देश की नगर पंचायत और ग्राम पंचायत से मिट्टी और चावल इकट्ठा करने का लक्ष्य है। राष्ट्रभक्त द्वारा एक चुटकी मिट्टी की आहुति देश के वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मुख्य अतिथि चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि आज हमारे युवा उन वीरों को भूल गए हैं जिन्होंने हमें आजादी दिलाने में अपने प्राण निसावर कर दिए इस तरह के प्रोग्राम से आने वाली नई पीढ़ी को हमारे वीर जवानों के बारे में जानकारी होगी और यही वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विनोद जिंदल, सिवालखास अध्यक्ष फुरकान चौहान, ठाकुर ब्रिज गोपाल सिंह, शकील राजा, अनवार कुरैशी, योगेंद्र, रिजवान सभासद, मेहराज, बाबू शेरा, साबिर, गुलजार, अल्वी चौहान, शहजाद, नफीस कुरेशी, अमित पाल, महिपाल वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply