Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में विधानसभा चुनाव में हाल में शहर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी रहे हाजी दिलशाद शौकत ( 37 ) का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

हमारे संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्यामनगर 20 फुटा निवासी हाजी दिलशाद शौकत क्षेत्र से वर्तमान में पार्षद भी थे। करीब 25 दिन पहले भी सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था।
स्वस्थ होने के बाद वह फिलहाल घर पर ही आराम कर रहे थे। मंगलवार की सुबह दिलशाद को एक बार फिर हार्टअटैक आया। तुरंत उन्हें जसवंत राय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दिलशाद को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक उनके जनाजे को मंगलवार शाम सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।