मेरठ में एक युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने बताया कि वह किसी लड़की से प्रेम करता था। लड़की के घरवालों को इसके बारे में पता चल गया था। उन्होंने बेटी का साथ छोड़ने की बात कही थी। धमकी दी कि अगर वह उनकी बेटी से दूर नहीं होगा तो उसके घरवालों की हत्या कर देंगे। इससे वह डिप्रेशन में था।
उसने रविवार को जहर खा लिया। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उसने सुसाइड नोट में लड़की के पिता और चाचा समेत 5 लोगों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। घटना टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती की है।
चार साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था
नई बस्ती के रहने वाले पंकज का पड़ोस की रहने वाली युवती से चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी युवती के परिवार वालों को मिली तो वे पंकज को धमकी देने लगे। उन्होंने बेटी का साथ छोड़ने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
धमकी दी कि अगर बेटी का साथ नहीं छोड़ा तो उसके घरवालों की हत्या कर देंगे। इससे वह डिप्रेशन में था। उसने आज जहर खा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है।
जिसमें उसने लिखा है, उसका 4 साल पुराना प्रेम, प्रेमिका के परिवार वालों ने खत्म कर दिया है। उसे और उसके परिवार वालों को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। इसीलिए मैं अब जी नहीं पाऊंगा। मेरी मौत के जिम्मेदार प्रेमिका के पिता भारत और चाचा भोपाल सहित उनके साले सूरज लड्डू बिट्टू और हिमांशु है।
पुलिस बोली-सुसाइड नोट के जरिए प्रेम- प्रसंग का पता चला
टीपीनगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि पंकज का उसके पड़ोस की रहने वाली एक युवती से प्रेम चल रहा था। सुसाइड नोट के जरिए पता चला है कि युवती के परिवार वाले पंकज और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे, इसी के चलते पंकज ने सुसाइड किया है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता- सोनवीर सिंह