Meerut News: मेरठ के मुंडाली में सोमवार को आठ साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई। बच्ची का शव घर के बाहर रखे पानी के ड्रम में रखा मिला। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले जानकारी लगने पर बच्ची के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों को कहना है कि बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है। सीओ सुचिता सिंह का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि बच्ची काफी समय गायब चल रही थी। बच्ची की मौत के बाद परिवार में हड़कंप मच गया है। घरवालों को रो-रोकर बुरा हाल है।