Meerut: सपा विधायक के रिश्तेदार की हैंडलूम फैक्ट्री में भीषण आग‚ लाखों का माल जलकर राख

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर में हैंडलूम फैक्ट्री में भीषण आग से अफरा तफरी मच गई।
आग की सूचना पर पहुंची लिसाड़ी गेट पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी। दमकल विभाग कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

थाना लिसाड़ी गेट प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि श्याम नगर में शहर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी के समधी हाजी हकीमुद्दीन की एम एस टेक्सटाइल नाम से हैंडलूम फैक्ट्री है। हकीमुद्दीन अंसार निवासी गोला कुआं के हैं। हैंडलूम फैक्ट्री में शटल लेस और पावरलूम की मशीनें लगी हुई हैं। यहां चादरों से लेकर पिलो कवर, बेडिंग और दूसरे सामान तैयार होते हैं। फैक्ट्री में करीब 12:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के दौरान फैक्ट्री में करीब 6 कारीगर मौजूद थे। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

जानकारी मिलने पर शहर विधायक भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने अपने समधी से बातचीत की और मौका मुआयना किया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में भारी मात्रा में कपड़ा रखा हुआ है। धागे और दूसरा मटेरियल भी है। इसकी वजह से आग बुझाने में समय लग रही है। फैक्ट्री मालिक हाजी हकीमुद्दीन का कहना है कि फैक्ट्री में रखी करीब लाखों रुपए की मशीनें जलकर राख हो गई हैं। माल भी जल कर राख हो गया है।

हैंडलूम फैक्ट्री में 50 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। फैक्ट्री में लगी आग की सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। फैक्ट्री में मौजूद माल को निकालकर बाहर रख दिया। जिसके कारण लाखों रुपये का माल जलने से बचाया जा सका। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई हैं। उधर, सीएफओ संतोष कुमार राय का कहना है आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

जावेद खान- संवाददाता

Leave a Reply