Meerut: पिता ने शराब के लिए नही दिए पैसे तो बेटे ने लगा दी घर में आग

23

Meerut:  मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नशेड़ी बेटे ने पिता के घर में आग लगा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर में आस मोहम्मद परिवार समेत किराए के मकान में रहता है। इन दिनों उसका बेटे जुनैद के साथ विवाद चल रहा है।

शुक्रवार दोपहर भी दोनों बाप-बेटे में कहासुनी हुई। जिसके बाद जुनैद ने मकान में आग लगा दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया। आग से हजारों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। बताया गया कि शराब पीने लिए बेटे ने पिता से पैसे मांगे थे, लेकिन पिता ने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद गुस्साए बेटे ने मकान में आग लगा दी। वहीं, कुलदीप ने बताया कि पिता-पुत्र में विवाद के बाद यह प्रमारी जांच कराई जा रही है।

 

हुई है,