
Meerut: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आबकारी विभाग के कर्मचारी खुलेआम शराब पीते नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि वीडियो मेरठ जिले का है। हैरानी की बात तो ये है की ऑन ड्यूटी वर्दी पहने सिपाही पूरे महकमे में धब्बा लगा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिपाही इतना नशे में है कि वो ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है। अब देखना ये होगा की मेरठ आबकारी इन जैसे कर्मचारियों के खिलाफ क्या एक्शन लेता है।
मेरठ आबकारी विभाग के कर्मचारी का शराब पीते वीडियो वायरल, ऑन ड्यूटी वर्दी पहने कर रहा नशे #JanhitTimes #Meerut #MeerutNews #MeerutPolice #ExciseDepartment #Drunkofficer #VideoViral @meerutpolice pic.twitter.com/M1ycHMgHFn
— Janhit Times (@janhit_times) February 4, 2023